अग्रसेन जयन्ती पर अग्र विभूतियों को किया गया सम्मानित
हापुड सीमन (ehapurnews.com): अग्रवाल महासभा हापुड़ की वार्षिक आमसभा एवं महाराजा अग्रसेन जयंती का कार्यक्रम अग्रसेन धाम आनंद विहार योजना दिल्ली रोड पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया । साधारण सभा की कार्रवाई में संस्था के प्रधान ललित अग्रवाल छावनी वालो ने अभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत व प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की मंत्री सुधीर गुप्ता सम्राट प्लाईवुड वाले ने पिछली मीटिंग की कार्यवाही पढ़करसुनाई।, कोषाध्यक्ष वीमेश गोयल ने बैलेंस शीट का विवरण प्रस्तुत किया। सभी प्रस्ताव सर्व सहमति से पास किए गए।कार्यक्रम में हापुड़ के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा गणेश वंदना श्री कृष्ण लीला महाराजा अग्रसेन जी के 18 पुत्रों की झांकी, लव कुश लीला आदि का सुंदर चित्रण किया गया। अग्रसेन धाम के लिए खरीदी गई भूमि के लिए संरक्षक एवं भूमि दानवीरों की घोषणा की गई। संरक्षक ललित अग्रवाल छावनी वाले भारत भूषण गोयल , विमेश गोयल धर्म कांटे वाले, मनोज गुप्ता सम्राट प्लाईवुड, अशोक छारिया ,मनीष कंसल ,रामकुमार गर्ग एडवोकेट , आदि सभी का सम्मान किया गया।सुनील कुमार गर्ग,सुनील कुमार गुल्टू , विशाल गोयल हरे कृष्णा पानी वाले, तिरुपति केमिकल वाले, विभोर अग्रवाल, आशीष गर्ग गुड़ वाला की घोषणा एवं सम्मान किया गया।
प्रोग्राम में सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, अशोक बबली, प्रसिद्ध उद्योगपति नीरज गुप्ता अभिमन्यु एग्रो टैक, पुनीत गोयल, कपिल एस एम,प्रभात अग्रवाल, अर्चना कंसल, स्वाति गोयल, मधु अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में अग्रवाल महासभा के पदाधिकारी, सदस्य कार्यकारिणी एवं सदस्यों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन मुदित गोयल बिजली वालों ने किया।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457