भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर्व कचहरी परिसर में वकीलो ने मनाया

0
72







भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर्व कचहरी परिसर में वकीलो ने मनाया
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जैन धर्म के 24वे तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर कचहरी परिसर मे भगवान महावीर स्वामी का चित्र लगाकर कार्यक्रम आयोजित हुआ। बीनू जैन एडवोकेट ने कहा कि भगवान महावीर ने न केवल मनुष्य अपितु जीवमात्र की सुरक्षा का सन्देश दिया, संसार मे प्रत्येक जीव को जीने का अधिकार है, जीवन मे शाकाहार को अपनाना चाहिए, सत्येंद्र गौड एडवोकेट ने कहा कि जैन समाज आज भी भगवान महावीर के बताये मार्ग पर चलकर जीव दया तथा सेवा के कार्यो मे जुटा है,हापुड मे निशुल्क पक्षी औषधालय जैन समाज चला रहा है अनेक वकील कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।
आदिनाथ दिगम्बर जैन कसेरठ बाजार पर भगवान महावीर स्वामी को समर्पित भजन गाये गये। इन्द्राणियो द्वारा श्रीजी का झूला झूलना तथा सेल्फी पांइट विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहे। थाल सज्जा का आयोजन हुआ जिसमे रेणुका जैन, रूबी जैन तथा स्मृति जैन की कृति को श्रेष्ठ माना गया। इन्द्र का स्वरूप धारण करने वाले विकास जैन, पुलकित जैन,अर्चित जैन, नमन जैन, हर्षित जैन, सक्षम जैन, तनिक जैन, हितांशु जैन, तरूण जैन को सराहा गया। योगेश जैन, नीरज जैन, नितिन जैन, सुखमाल जैन, विकास जैन, अंकुर जैन, सरोज जैन, मंजू जैन सहित अनेक जैन भक्त उपस्थित थे।

Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here