झंडा दिवस पर धन संग्रह का किया शुभारंभ
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):ले० कर्नल (अ०प्र०) विवेक सिहं, अधिकारी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास हापुड़ द्वारा जिलाधिकारी/अध्यक्ष प्रेरणा शर्मा (आई.ए.एस.) को झण्डा लगाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का शुभारम्भ किया गया। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानन्जय सिंह (आई०पी०एस) एवं मुख्यालय परिसर, विकास भवन, पुलिस मुख्यालय एवं जिला पंचायत भवन में स्थित सभी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों को भी झण्डा लगाकर, सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर अभियान चलाकर धन संग्रह किया गया।
भारतीय सशस्त्र बलों के साहस,वीरता व बलिदान को नमन किया।संग्रहीत धन से युध्द विधवाओ,दिव्यांग सैनिको और जरूरत मंद भूतपूर्व सैनिको की मदद की जाती है।इस अभियान में लोगो से बढचढ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया।
इस अवसर पर सन्तोष कुमार व० सहायक (से०नि०), सनी कुमार संविदा कर्मचारी, वारंट आफिसर (से०नि०) मनबीर सिंह, उपाध्यक्ष जिला सैनिक बंधु एवं ऑनरेरी कैप्टन (से०नि०) राजेशपाल, कैप्टन महीपाल सिंह, सूबेदार सुखबीर सिंह, हवलदार कृष्णपाल सिंह, हवलदार शाहिद अली, हवलदार आदिल चौधरी, हवलदार मनबीर सिंह, हवलदार कुवर पाल सिंह, हवलदार राजेन्द्र सिंह, सी.पी.ओ. गजेन्द्र सिंह, मुकेश शर्मा, इन्द्रपाल सिंह, भूतपूर्व सैनिक व लवली क० सहायक, आदि उपस्थित रहे।
ई-रिक्शा बुकिंग पर चांदी का सिक्का फ्री, आसान किश्तों के साथ खरीद पर पाएं निश्चित उपहार: 7906867483