हापुड़: थाना हापुड़ देहात के अन्तर्गत नई मंडी के निकट खुले शराब के ठिकानों पर उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कई बार लाठीचार्ज करना पड़ा जिस कारण पियक्कड़ों में भगदड़ मच गई।
जिला प्रशासन ने मंगलवार को शराब के ठेके खोलने का समय सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक निर्धारित किया परन्तु पियक्कड़ों की भीड़ भोर में देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों पर जुट गई और मीलों लम्बी लाइन लग गई। लॉकडाउन नियमों का पालन कराने के लिए शराब की दुकानों पर पुलिस तैनात की गई।
गढ़ रोड स्थित नई मंडी के निकट खुली शराब की दुकानें जैसे ही 10 बजे खुली तो पियक्कड़ सोशल डिस्टेंसिंग को भूल कर उमड़ पड़े और आपाधापी मचा दी। पुलिस ने पियक्कड़ों को डंडे दिखाकर धमकाया, परन्तु वे नहीं माने। आखिर पुलिस ने पियक्कड़ों पर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया जिस कारण उनमें भगदड़ मच गई। कुछ देर बाद ही पियक्कड़ों की लाइन फिर लग गई।
जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के आरोप में कुछ शराब की दुकानों को नोटिस भेजा है।