रास स्थली पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे भक्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की रास स्थली पटेल नगर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह एवं संकीर्तन महोत्सव में भक्त दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। कथा व्यास श्री इंद्रेश जी महाराज को सुनने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों का तांता लगा है। बता दें कि श्री भगवतधाम आश्रम हरिद्वार द्वारा आयोजित यह संकीर्तन महोत्सव बुधवार सात दिसंबर से शुरु हुआ जो कि मंगलवार 13 दिसंबर तक चलेगा।
श्री 108 महामंडलेश्वर डा. स्वामी विवेकानन्द जी महाराज के परम सानिध्य में कथा में हिस्सा लेकर भक्त आस्था का परिचय दे रहे हैं। स्वामी रविन्द्रानन्द मस्तराम बाबा ने बताया कि भक्त 13 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक पटेल नगर में स्थित रास स्थली पर पहुंचकर कथा सुन सकते हैं।
कथा को सुनने के लिए भक्त दूर-दूर से आए हैं। रास स्थली पर माहौल पूरी तरह भक्ति के रंग में रंग जाता है। भक्त भजनों पर जमकर आनंद ले रहे हैं और भगवान का स्मरण कर रहे हैं। कथा व्यास इंद्रेश जी महाराज ने कहा कि इंसान को अहंकार, अभिमान नहीं करना चाहिए।