Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeGarh Mukteshwar News | गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़गढ़ गंगा मेला स्थल पर जमीन 800 रुपए फुट

गढ़ गंगा मेला स्थल पर जमीन 800 रुपए फुट










गढ़ गंगा मेला स्थल पर जमीन 800 रुपए फुट

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर में गंगा किनारे लगने वाले गढ़-गंगा मेला में ठेकेदार श्रद्धालुओं, दुकानदारों तथा खेल तमाशे व झूले वालों आदि को महंगी जमीन उपलब्ध कराने से लोगों में रोष व्याप्त है।

पता चला है कि जिला पंचायत हापुड़ ने एक ठेकेदार को कार्तिक पूर्णिमा गढ़ के समस्त मेला क्षेत्र में दुकान व भूमि प्लाट आवंटन (मेला गधा खच्चर को छोड़कर) सर्कस झूले आदि से वसूली करने हेतु ठेका एक ठेकेदार को करीब 25 लाख रुपए से अधिक में दिया है। जिला पंचायत हापुड़ ने ठेकेदार को निर्धारित दरों पर ही वसूली का अधिकार दिया है, परंतु निर्धारित दरों को सार्वजनिक नहीं किया है, जो जिला पंचायत और ठेकेदार की सांठगांठ का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

गढ़-गंगा मेला 7 नवम्बर से 17 नवम्बर तक चलेगा। इस दौरान बड़ी तादाद में श्रद्धालु मेले में अस्थाई आवास बना कर परिवार के साथ रहते है। अनेक शिविर लगाए जाते है। अनेक दुकानों के साथ-साथ झूला, सर्कस, खेल तमाशे लगाए जाते है। नागरिकों का कहना है कि ठेकेदार के लठधारी कारिंदे आठ सो प्रति फुट के हिसाब मेला भूमि को बेच रहे है जिससे उनमें रोष व्याप्त है। उत्तर प्रदेश सरकार गढ़-गंगा मेले हेतु करोड़ों रुपए अनुदान देती है फिर यह वसूली क्यों?

लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!