ललित अग्रवाल 11 वीं बार बने शहीद मेला समिति के प्रधान
हापुड,सीमन (ehapurnews.com):शहीद मेला समिति हापुड के लिए प्रमुख तेल व्यवसायी ललित अग्रवाल एक बार फिर सर्वसम्मति से प्रधान चुन लिए गए।इससे पूर्व वह 10 वर्ष तक इस पद पर रहे है।
स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति की एक वार्षिक मीटिंग चेंबर ऑफ कॉमर्स स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। मीटिंग में वर्ष 2024 की कार्यवाही महामंत्री मुकुल त्यागी एडवोकेट द्वारा पढ़ कर सुनाई।मेले की प्रगति रिपोर्ट को प्रधान ललित कुमार छावनी वालों ने बताया। वर्ष 2024,2025 का आय व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष आशुतोष आजाद ने पढ़ कर सुनाया जो कि सर्वसहमति से पास किया गया।
मीटिंग में सर्व सहमति से ललित कुमार छावनी वालों को एक बार पुनः11वीं बार शहीद मेला समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया इसके साथ ही मुकुल त्यागी एडवोकेट महामंत्री, आशुतोष आजाद कोषाध्यक्ष घोषित किए गए।प्रधान ललित अग्रवाल ने बताया कि शहीद मेला 10 मई से 10 जून तक इस वर्ष और अधिक भव्य तरीके से लगाए जाने की तैयारी शुरू की जा रही है। सभा में राजीव गर्ग दतियाना वाले, सोनू बंसल, कपिल सिंघल, वीरेंद्र बिट्टू, मनीष कंसल मक्खन, गुलशन त्यागी, संजय कंसल एडवोकेट, ज्ञानेंद्र त्यागी, अनिल त्यागी, अतुल अग्रवाल दादरी वाले, धर्मेन्द्र शर्मा, सत्य प्रकाश गर्ग, विशाल गुप्ता, हरेंद्र कौशिक, सुधीर गुप्ता, नीरज त्यागी आदि सदस्य मौजूद रहे।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854

