हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ किराना मर्चेन्टे एसोसिएशन के प्रधान पद के उम्मीदवार लक्ष्मण मैदा वालों ने किराना व्यापारियों से गुरुवार को मुलाकात की और पटका पहनाकर उनका सम्मान किया। लक्ष्मण मैदा वालों ने इस दौरान कहा कि किराना व्यापारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों के समक्ष अपनी प्राथमिकताओं को गिनाते हुए कहा कि किराना मर्चेंट एसोसिएशन को एक एम्बुलेंस की जरुरत है जिसकी सहायता से किराना व्यापारी और उनके परिजन को आपात स्थिति मे एम्बुलेंस मिल सके। यदि वह प्रधान पद का चुनाव जीत जाते है तो एसोसिएशन को एम्बुलैंस मुहिया कराना उनका सर्वप्रथम कार्य होगा। व्यापारियों से मुलाकात के दौरान लक्ष्मण ने उनके हितों से जुड़े कई मुद्दे उठाए।
