नगर पालिका हापुड़ में गमलों में लाखों का घपला

0
345






नगर पालिका हापुड़ में गमलों में लाखों का घपला

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ शहर के मध्य से गुजर रहे डिवाइडर के निर्माण व भुगतान में घोटाले की चर्चाएं अभी ठंडी भी नहीं हो पाई थी कि अब डिवाइडर के नाम पर एक और घोटाले की चर्चाएं शुरु हो गई है।

परिषद ने मेरठ तिराहे से लेकर गढ़ रोड पर स्थित सरकारी अस्पताल के पास तक डिवाईडर पर आरसीसी के 175 गमले व पौधारोपण कार्य का ठेका स्नेह नर्सरी एंड फार्मस को 8 लाख 83 हजार 149 रुपए में दिया था। डिवाइडर पर मुश्किल से 75 गमले ही दिखाई दे रहे है। परिषद बिना भौतिक सत्यापन के ठेकेदार को भुगतान करने जा रही है।

नागरिकों ने नगर निकाय मंत्री ए.के. शर्मा को पत्र लिखकर गमलों की गुणवत्ता व उसमें लगे पौधों की हालत तथा 175 गमलों के भौतिक सत्यापन की मांग की है।

सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here