वट अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वट अमावस्या के दिन मंगलवार को लाखों श्रद्धालुओं ने बृजघाट गंगा तट पर स्नान करके भारतीय व सनातन संस्कृति के प्रति अपनी अटूट आस्था व्यक्त की।
श्रद्धालुओं का यह सैलाब पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब आदि इलाकों से सोमवार को ही पहुंचना शुरु हो गया था। बृजघाट पर श्रद्धालुओं के सैलाब के कारण उन्हें ठहरने के लिए स्थान भी नहीं मिला और खुले आसमान के नीचे रात व्यतीत करनी पड़ी।
मान्यता है कि वट अमावस्या के दिन गंगा में स्नान करने तथा बरगद के वृक्ष की पूजा करने से पति दीर्घ आयु को प्राप्त होता है। गंगा स्नान हेतु पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या अधिक थी।
श्रद्धालुओं ने बृजघाट के साथ पुष्पावती पूठ व लठीरा के घाटों पर भी स्नान किया। श्रद्धालुओं ने मां गंगा का पूजन किया और असहाय लोगों को भोजन कराया व दान दिया। तीर्थ यात्रियों ने बृजघाट के राधा-कृष्ण मंदिर, वेदांत मंदिर, अमृत परिसर, हनुमान मंदिर, शिव-पार्वती मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियों के दर्शन कर पुण्य कमाया।
सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639
