बुद्ध पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बुद्ध पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने बृजघाट गंगा तट पर शुक्रवार को डूबकी लगा कर अपनी अटूट आस्था का परिचय दिया। गुरुवार की शाम से ही श्रद्धालुओं का पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान से पहुंचना शुरु हो गया और बुद्ध पूर्णिमा के आगमन के साथ ही श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया और मां गंगा के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद वस्त्र, फल, मिठाई आदि का दान दिया और गरीबों को भोजन कराया। मान्यता है कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान कर दान करने से पुण्य का लाभ मिलता है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पांच मई को हापुड़ के एसएसवी इंटर कॉलेज में जनसभा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हापुड़ आगमन पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन : नगर सेवक सुनील गर्ग