हापुड़, सीमन : हापुड़ के हाटस्पाट इलाकों में व्यापारिक गतितिधियां ठप्प हुए तथा दुकानें बंद हुए साढ़े तीन माह से अधिक हो चुके है। अब व्यापारियों ने दुकानों को धीरे-धीरे देखना व सफाई आदि शुरु की है तो दुकान के हालात देखकर लोगों के होश उड़ रहे हैं। कहीं दीमकों का साम्राज्य है, तो कहीं चूहों का।
शुक्रवार की सुबह सर्राफा बाजार में स्थित श्री राम ज्वैलर्स के मालिक संजय अग्रवाल हिम्मत जुटा कर किसी तरह साढ़े तीन माह बाद दुकान की सफाई करने पहुंचे तो दुकान के हालात देखकर उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। छत से लेकर फर्श तक दीमकों को साम्राज्य था। दीमकें तमाम लकड़ी को चट कर गई। व्यापारी का कई लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
बता दें कि कोविड-19 के कारण सर्राफा बाजार गोल मार्किट, बड़ी व छोटी मंडी, चंडी रोड आदि हाटस्पाट क्षेत्र में है और साढ़े तीन माह से दुकानें बंद हैं। जो भी व्यापारी दुकान खोल कर देख रहा है, दुकान में दीमक ही मिल रही है।
फ्रिज, वॉशिंग मशीन, AC, ड्री फ्रीज की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें: 9639105106, 8439105106

Veg Grill अब दे रहा है FREE HOME DELIVERY. अभी कॉल करें:
