VIDEO: गढ़ व सिंभावली के दो अस्पतालों के लेबर रूम सील

0
135
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन  (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ का स्वास्थ्य विभाग लापरवाही कर रहे अस्पतालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बृजघाट और सिंभावली में दो क्लीनिक के लेबर रूम को सील कर बड़ी कार्रवाई की है। बता दे बृजघाट में जिस क्लीनिक को सील किया गया है। उसके चिकित्सक ने गर्भवती महिला के प्रसव के दौरान उपचार करने की जगह उसे घर भेज दिया था जिसके बाद महिला का अन्य महिलाओं की मदद से खुले आसमान के नीचे प्रसव कराना पड़ा।
बता दें कि गढ़ निवासी एक गर्भवती महिला का प्रसव कराने के लिए लोग उसे पास के अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सक ने महिला की डिलीवरी कराने के बजाय उसे घर भेज दिया जिसके बाद रास्ते में ही प्रसव पीड़ा होने पर महिला का सड़क पर ही प्रसव कराना पड़ा। मामले की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी तक पहुंची तो उन्होंने टीम गठित की जिसके बाद क्लीनिक के लेबर रूम को सील कर दिया। साथ ही क्लीनिक संचालकों को दो दिन का समय भी कागजात दिखाने के लिए दिए गए हैं। यदि कागजात नहीं दिखाए गए तो पूरा क्लीनिक सील हो जाएगा। साथ ही सिंभावली में डॉक्टर शराफत के क्लीनिक के लेबर रूम को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर कर कार्रवाई की है।