कुत्ता घूमाने वाले सर्राफ का धंधा चमका

0
5865







हापुड़, सीमन (ehapurnews,com): हापुड़ के दो सर्राफ जो करीब ढाई साल पहले चोरी के जेवर खरीदने के आरोप में जेल जा चुके है, अब उनका धंधा लाकडाउन में भी खूब चमक रहा है।
यह आरोपी हापुड़ की पाश कालोनी श्री नगर में बने करोड़ो रुपए के बंगले में रहता है और लग्जरी कारों में सफर करता है। बता दें कि श्री नगर और खारी कुंआ के एक ज्वैलरी व्यवसायी को नोएडा पुलिस ने चोरी व डकैती के जेवर मुफ्त बराबर दामों में खरीदने के आरोप में गिफ्तार कर जेल भेजा था और कई माह तक जेल में चक्की पीस कर जमानत पर घर आया था। अब इसका धंधा खूब चमक रहा है। इस सर्राफा की पहचान कुत्ता घूमाने वाला सर्राफ के रुप में बनी है।
आंध्र प्रदेश की पुलिस से पीछा छुड़ाने वाले एक अन्य सर्राफ ने एक आचार वाले की ढाई करोड़ रुपए की दुकान खरीद कर शानदार शोरुम बनाया है, जो बफर जोन में होने के कारण अभी शुुरु नहीं हो सका।

नील गगन: कच्ची घानी सरसों तेल, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल

Veg Grill अब दे रहा है FREE HOME DELIVERY. अभी कॉल करें:






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here