हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कोटला मेवतियान में दो पक्षों में कहासुनी हो गई। कहासुना के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि खुलआम दोनों पक्षों ने पथराव किया और आपस में मारपीट की। इस दौरान सड़क ईंटों से पट गई एक युवक लहूलुहान हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
कोविड में होने वाले ब्लड टेस्ट या कोई भी ब्लड टेस्ट घर बैठे कराएं. Healthians labs: 8755333320
