हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : सूर्यग्रहण को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य पंडित संतोष तिवारी ने बताया कि 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण हापुड़ के आसपास के क्षेत्रों में शाम लगभग 4:29 से आरंभ होकर शाम 6:26 तक समाप्त हो जाएगा। सूर्य ग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले होता है। ऐसे में 25 अक्टूबर यानी मंगलवार की सुबह 4:29 से सूतक लग जाएंगे।
कहा जाता है कि सूर्य ग्रहण काल में सोना और खाना नहीं चाहिए और ना ही किसी वस्तु को काटना चाहिए। इस दौरान भगवान के नाम का अधिक से अधिक जाप करना चाहिए। सूतक काल में भगवान का स्पर्श और पूजा-पाठ ना करें। ग्रहण काल में किया गया तप, व्रत, जप, अनुष्ठान फलदाई माना जाता है।
MBBS/MD/MS के लिए SIMS में ले दाखिला: 8859112733
