VIDEO: जानें सीएम योगी के कार्यक्रम की तमाम जानकारियां

0
448







हापुड़, सीमन/अशोक तोमर/अमित कुमार (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को जनपद हापुड़ के खेड़ा पिलखुवा पहुंचेंगे और लगभग 391 करोड़ रुपए की योजनाएं जनता को समर्पित करेंगे। साथ ही एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। बता दें कि डेढ़ घंटे के सीएम के इस कार्यक्रम में समय काफी कम बचा है। अधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी है। कार्यक्रम स्थल पर फायर प्रूफ और वॉटर प्रूफ पंडाल बनाया गया है जिसमें 60 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। मंगलवार को हापुड़ क जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, एएसपी सर्वेश मिश्र तमाम अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और दिशा-निर्देश दिए।
सीएम की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल तैनात रहेंगे, ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी। सीएम के हैलीकॉप्टर के लिए हैलीपेड का निर्माण भी किया जा रहा है। सीएम योगी लगभग 12 बजकर 35 मिनट पर जनपद हापुड़ के खेड़ा पिलखुवा पहुंचेंगे जहां लगभग डेढ़ घंटा बिताएंगे। इस दौरान करोड़ों की याजनाओं के साथ जनसभा भी संबोधित करेंगे और यहां से अमरोहा के लिए रवाना हो जाएंगे। सीएम की सुरक्षा को देखते हुए छह जिलों से पुलिस फोर्स मांगी गई है। हैलीपेड से मंच तक 16 मजिस्ट्रेटों और पांच अपर पुलिस अधीक्षक की तैनाती की गई है। वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। धौलाना विधानसभा पहुंचने वाले सीएम योगी के कार्यक्रम से भाजपा को काफी उम्मीद है।

सब्जियों की गाड़ी बुलाएं और जो चाहें वो चुने, अभी कॉल/Whatsapp करें: 8650607033






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here