हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली में रहने वाले दोस्त से मिलने की ख्वाहिश लेकर रुद्रपुर से एक किशोर साइकिल लेकर राजधानी के लिए निकल पड़ा लेकिन रास्ते में थकान होने पर उसने सड़क किनारे खड़ी बाइक चुरा ली और आगे की ओर बढ़ा। जब वह घर पहुंचा तो बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। ग्रामीणों ने शक के आधार पर पुलिस को मामले से अवगत कराया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो किशोर ने असलियत बताई।
मामला मंगलवार की देर रात का है जब जनपद हापुड़ के गढ़ क्षेत्र के गांव सरूरपुर के पास एक किशोर को संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीणों ने पेट्रोल पंप के पास बाइक के साथ खड़ा देखा। शक होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर को थाने ले आई। साथ ही बाइक को भी कब्जे में ले लिया। किशोर ने बताया कि वह रुद्रपुर का रहने वाला है जिसके पिता राजमिस्त्री हैं। किशोर ने बताया कि दिल्ली में उसका पड़ोसी दोस्त रहता है जिससे मिलने का मन किया तो वह घर से साइकिल लेकर दिल्ली के लिए चल दिया। रास्ते में थकान होने पर उसने एक सड़क किनारे खड़ी बाइक उठा ली लेकिन सरूरपुर पहुंचने पर बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। किशोर ने बताया कि उसके पास बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए पैसे भी नहीं थे। इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि किशोर के परिजनों को अवगत करा दिया गया है। बाइक के मालिक की तलाश की जा रही है।