हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसने बताया कि रात करीब नौ बजे उसकी 15 वर्ष की बेटी गांव में ही दुकान से सामान खरीदने के लिए गई थी। काफी देर तक जब वह घर वापस नहीं आई, तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। इस दौरान पता चला कि बेटी को गांव निवासी युवक अपहरण कर अपने साथ ले गया है। सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।