हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में श्री बांके बिहारी सेवा समिति द्वारा मंगलवार को आठवां वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें भजन गायक आस्था के गलियारे में अपनी आवास का जादू बिखेरेंगे। दो मार्च को भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो देवी मंदिर से श्रीगंज रोड से होते हुए बालाजी मंदिर स्वर्गाश्रम रोड पर विश्राम करेगी। खाटू श्याम बाबा के भक्तों के आने की संभावना के मद्देनजर संगठन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई हैं। श्री श्याम सेवक परिवार के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारी काफी तेजी से चल रही है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
