हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कसेरा एसोसिएशन द्वारा धूमधाम से मनाया गया होली का पर्व जिसमें रंगारंग कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में नामी-गिरामी कवि हुल्लड़ बिजनौरी ,मणि मधुकर मुसल ,पूनम बडोला ,शुभम त्यागी, अनिल बाजपाई आदि कवियों ने काव्य पाठ किया। समारोह में अतिथि गण के रूप में नगर विधायक विजयपाल आढ़ती, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्र, सीओ सिटी अशोक सिसोदिया, नगर कोतवाल संजय पांडे, एसआई शुभम चौधरी समेत अनेक गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की। मंच का संचालन एसोसिएशन के महामंत्री गोविंद अग्रवाल (कसेरे) ने किया। इस अवसर पर चेयरमैन अमन गुप्ता, अशोक बबली, योगेंद्र, मोनू, जितेंद्र जैन, जिम्मी, सुधीर जैन, टप्पू, सुधीर जैन, जितेंद्र कंसल, अमित शर्मा टोनी, लोहा संघ के अध्यक्ष प्रमोद समेत काफी बड़ी संख्या में लोगों इस समारोह का लुफ्त उठाया एवं एक दूसरे को गले मिलकर शुभकामनाएं दी।