कपूरपुर: बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों के गहने चुराए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बनाया जहां से चोर मकान का ताला तोड़कर भीतर दाखिल हुए और लाखों के गहने चोरी कर फरार हो गए। मकान मालिक को पड़ोसियों ने चोरी से अवगत कराया। इसके बाद वह मौके पर पहुंचा और बिखरा सामान देख उसके होश उड़ गए। चोर इस दौरान राइफल छोड़कर और गहने लेकर फरार हो गए।
गांव सपनावत निवासी राजीव सिंह का इकलौता बेटा नोएडा में रहता है जो वहां नौकरी करता है। राजीव अपने बेटे के यहां गए हुए थे। शुक्रवार की देर रात जब गली के बच्चे खेल रहे थे तो उन्होंने देखा कि राजीव के घर का मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को अवगत कराया। सूचना पाकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राजीव सिंह को फोन कर मामले की जानकारी दी जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि चोरों ने मकान को अच्छे से टटोला। चोर आभूषण पर हाथ साफ करके फरार हो गए। हालांकि राइफल को चोरों ने छुआ तक नहीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
लाखों के वाहन को चोरी होने से बचाए: 8979003261
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586