
अष्टमी पर कन्या पूजन किया
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): नवरात्र अष्टमी पर गढ़ रोड पर कन्या पूजन समारोह का आयोजन हुआ। संघ के जिला समरसता प्रमुख सुरेंद्र कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी ने घुमन्तू बगडिया समाज की कन्याओ को तिलक लगाकर भोजन प्रसादी कराया तथा उपहार भेटकर उनका पूजन किया। सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि घुमन्तू बगिडया समाज हिन्दू समाज का ही हिस्सा है, ये परिवार सदा से ही हमारे समाज के साथ रहे हैं।समाज मे इस तरह के आयोजन होने चाहिए इससे समाज मे सामाजिक समरसता का भाव विकसित होता है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
