
पारंपरिक गीतों पर झूमे कांवड़िए, पुलिस ने की शिव भक्तों की सेवा
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की सड़कों पर कांवड़ यात्रा के दौरान आस्था का तालाब उमड़ रहा है। क्षेत्र भक्ति के रंग में रंगा हुआ है। जगह-जगह कांवड़ियों की सुविधा के लिए कैंप लगाए गए हैं, रूट डायवर्ट किया गया है। चेकिंग आदि चलाई जा रही है। इसी दौरान पुलिस भी कावड़ियों की सेवा में डटी हुई है। जनपद हापुड़ की पिलखुवा की क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान, हाफिजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष पुंडीर ने पुलिसबल के साथ कांवड़ियों की सेवा की। पारंपरिक गीतों पर जमकर झूमे। आस्था की खुशबू से क्षेत्र महक उठा। बम भोले के जयकारों से इलाका गूंज उठा। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कांवड़ियों की मरहम पट्टी की और उनकी सेवा की।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
