अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमालपुर की हुमैरा ने दिलाई पहचान

0
530







अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमालपुर की हुमैरा ने दिलाई पहचान

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सत्यमेव जयते यूएसए, अंतरराष्ट्रीय संस्था के द्वारा प्राथमिक विद्यालय कमालपुर, पिलखुवा की कक्षा दो की छात्रा हुमैरा ने पुरस्कार प्राप्त किया। हुमैरा की शिक्षिका भावना शर्मा ने बताया की अमेरिका की संस्था सत्यमेव जयते के द्वारा 26 जनवरी के उपलक्ष में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें कमालपुर की छात्रा हुमैरा का भी प्रतिभाग कराया गया जिसने देशभक्ति गीत पर अपना नृत्य प्रस्तुत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमालपुर की पहचान करा कर टॉप-3 में अपना स्थान बना कर पुरस्कार प्राप्त किया। उसने अपने विद्यालय के साथ गांव व जनपद का नाम बढ़ाया है। संस्था के द्वारा हुमैरा को ऑनलाइन पुरस्कार प्राप्त हुआ जिसे उनकी माता-पिता की उपस्थिति में हुमैरा को विद्यालय में दिया गया।सभी बच्चों ने खुशी का माहौल था शिक्षिका सुधा रानी , रेनू चौधरी, तसव्वर अली , भावना शर्मा ने हुमैरा और उनके माता-पिता को बधाई दी।

अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here