हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, संविदा कर्मचारी संघ, हापुड के कर्मचारियों ने मंगलवार को हापुड़ में बांहों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और कार्य किया। ए0एन0एम0 संघ हापुड के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मयंक चौधरी ने बताया कि उपाध्यक्ष रिंझा चौधरी व प्रदेश अध्यक्ष (डी.ई.ओ)गौरव शर्मा के द्वारा 21मई2021 को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक मांगपत्र दिया गया था, जिसमें संघ के कर्मचारियों द्वारा मुख्य मांग 25% अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का लाभ समस्त कर्मचारियों को मिले, स्थानांतरण नीति बहाल की जाए तथा समान कार्य समान वेतन आदि के पूरा न होने के दृष्टिगत मंगलवार को काला फीता बांधकर विरोध दर्ज किया। मीडिया प्रभारी सुशील चौधरी ने बताया कि शासन द्वारा माँगों का संज्ञान न लेने के कारण 25मई से 31मई तक काली पट्टी बांधकर कार्य किया जायेगा तथा उसके बाद 2 जून को समस्त संविदा कर्मी जहां पर भी ड्यूटी के दौरान कार्यरत होंगे वहीं पर अपने कोविड19 में शहीद हुए अपने साथियों को श्रद्धांजलि देंगे। 2जून 21 को 15 दिन पूरे होने के उपरांत भी यदि हमारी मांगों हेतु कोई सुनवाई अथवा कार्यवाही नहीं की जाती है, तो 3 जून 2021को प्रदेश संगठन आगे की रणनीति तय करेगा। संगठन के डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ सुनील दुबे, श्रीमती पूनम राठी, अल्का, पिंकी व मुनेश आदि उपस्थित थे।
किसी भी तरह की जांच और कोविड में होने वाले ब्लड टेस्ट घर बैठे कराएं, Healthians Labs 8755333320
