हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली में स्थित वैष्णो कॉलोनी में शिव शक्ति मंदिर के स्थापना उत्सव पर कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कलश यात्रा के साथ-साथ मूर्ति नगर भ्रमण भी हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भजनों पर जमकर नृत्य किया और अपनी आस्था का परिचय दिया।
आपको बता दें कि सिंभावली में वैष्णव कॉलोनी में बाल किशन गोयल द्वारा एक मंदिर का निर्माण कराया गया है जहां देवी देवताओं की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कराई जा रही है। चौथे दिन शनिवार को मूर्ति नगर भ्रमण के साथ-साथ कलश यात्रा आयोजित की गई जहां सर पर रखकर कलश लेकर चल रही महिलाओं ने भजनों पर जमकर नृत्य किया। बता दें कि रविवार को मंदिर में देव प्राण प्रतिष्ठा, भजन संकीर्तन के पश्चात प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।