हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बंदरों को पकड़वाने के लिए नगर पालिका परिषद हापुड़ ने टेंडर छोड़ा था। इसके बाद बंदरों को पकड़वाने का आश्वासन मिला लेकिन कलंदर ने बंदर को पकड़ने से इनकार कर दिया है। उसका कहना है कि पहले अटका हुआ भुगतान किया जाए। उसका करीब साढ़े आठ लाख रुपए से 10 लाख रुपए के बीच अटका हुआ है। भुगतान न होने की वजह से वह बंदरों को पकड़ने के लिए नहीं पहुंचेगा। बंदरों के न पकड़े जाने से लगातार बंदर क्षेत्रवासियों पर हमला कर रहे हैं।
फर्म संचालक इमरान खान ने बताया कि उसका नगर पालिका पर करीब 8 से 10 लाख रुपए का बकाया है जब तक बकाया भुगतान नहीं हो जाता वह बंदरों को नहीं पकड़ेगा। मामले में एडीएम संदीप कुमार का कहना है कि कंपनी के संचालक के भुगतान का क्या मामला है इसकी जानकारी कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।