कलम आज उनकी जय बोल का विमोचन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हिन्दी साहित्य परिषद् हापुड के तत्वावधान में गुरुवार को आयोजित एक समारोह में कलम आज उनकी जय बोल काव्य संकलन का विमोचन किया गया और कवियों ने कविता पाठकर काव्य संकलन के महत्व पर प्रकाश डाला।समारोह में कवि शिव प्रकाश शर्मा,राम आसरे गोयल,अशोक गोयल,डा.पुष्पा गर्ग, बीना गोयल,गरिमा त्यागी आदि उपस्थित थे।