राशन के कालाबाजारिए का ठिकाना सील

0
718







हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के पक्का बाग में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब राशन का चावल व मिड-डे मील आहार आंगनबाड़ी केंद्र पर जाने की वजह पक्का बाग के ठिकाने पर बिकने के लिए आया। मिड-डे मील और चावल की कालाबाजारी की सूचना जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को मिली तो उन्होंने मौके पर छापामार कार्रवाई की और गाड़ी तथा उसमे लदा सामान जब्त कर लिया। इस दौरान गाड़ी का चालक तथा व्यापारी दोनों ही मौके से भाग खड़े हुए। छापामार कार्रवाई के दौरान पूरे शहर में हड़कंप मच गया। व्यापारी नेता मौके पर पहुंचे लेकिन अधिकारियों ने किसी व्यापारी की एक नहीं सुनी और उन्होंने मामले में नाराजगी जाहिर की। सूत्रों का कहना है कि प्रतिष्ठान का मालिक मौके से भाग खड़ा हुआ जिसको अधिकारियों ने फोन कर संपर्क करने का प्रयास किया। हालांकि व्यापारी का फोन स्विच ऑफ आया जो यहां-वहां छिपा बैठा है।जानकारी के अनुसार मामला बुधवार की शाम का है। जब हापुड़ एडीएम संदीप कुमार, सदर एसडीएम इला प्रकाश अन्य अधिकारियों तथा पुलिसबल के साथ हापुड़ के पक्का बाग पहुंचे जहां से उन्होंने एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा। इस पिकअप गाड़ी में आंगनबाड़ी केंद्र पर जाने वाला राशन लदा था जब चालक से इस बारे में पूछताछ करने का प्रयास किया तो वह मौके से फरार हो गया। प्रतिष्ठान मालिक भी रफूचक्कर हो गया। मामले की जांच जारी है। वहीं दुकान पर सील लगा दी गई है। आपको बता दें कि हापुड़ का पक्का बाग राशन के चावल मिड-डे मील की कालाबाजारी का अड्डा बना है। यहां पिछले लंबे समय से राशन के चावल की कालाबाजारी होती है। बता दें कि पक्का बाग व भगवती गंज में एक दर्जन से अधिक ऐसे ठिकाने हैं जहां जनपद हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर तथा अमरोहा आदि से मिड-डे मील व राशन का चावल आता है।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here