हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): एमएस वर्ल्ड स्कूल में जेएमएस खेल संगम इंटर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता के समापन दिवस में कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती के मेरठ प्रांत अध्यक्ष विशाल मित्तल, आरएलडी के जिला खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनुभव नरवाल और जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा रहे।
प्रतियोगिता में सेंट एंथोनी स्कूल, जेएमएस वर्ल्ड स्कूल , डीएम पब्लिक स्कूल,आरएसके इंटर कॉलेज, जेएमएस स्पोर्ट्स अकैडमी, मॉडर्न एकेडमी , विजडम वुड पब्लिक स्कूल , जेपीएस कस्तला , जीपीएस गढ़ , कृष्णा पब्लिक स्कूल मेरठ ,विकास डिफेंस एकेडमी बाबूगढ़ , दिनेश विद्यापीठ धनोरा, ब्रह्मा देवी हापुड आदि स्कूलों ने प्रति भाग किया। क्रीड़ा भारती के मेरठ प्रांत अध्यक्ष विशाल मित्तल ने कहा कि क्रीडा से निर्माण चरित्र का, चरित्र से निर्माण राष्ट्र का होता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से अपील की समाज के सभी वर्ग मैदान पर आकर खेलें तथा खेलों के माध्यम से स्वस्थ शरीर ,तीक्ष्ण बुद्धि, मानसिक व संस्कार प्राप्त करें और खिलाड़ियों में राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण हो। हापुड़ के ग्रामीण इलाकों में भी खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस इन ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को तराशना और बेहतर प्लेटफार्म मुहैया कराने की जरूरत है। सीमित संसाधनों के बावजूद ग्रामीण इलाके से राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल रहे हैं।
खेल निर्देशक दीपांशु गर्ग ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग अंडर 14 में प्रथम स्थान कृष्णा पब्लिक स्कूल व दूसरा स्थान जेएमएस वर्ल्ड स्कूल का रहा। अंडर 17 कैटेगरी मैं ब्रह्मा देवी स्कूल हापुड़ विजेता व आरएस्कै सिंभावली उपविजेता रहा। बालक वर्ग अंडर 14 आयु वर्ग में जीपीएस गढ़ विजेता व जेपीएस कस्तला हापुड़ उपविजेता रहा। अंडर 17 आयु वर्ग में जीपीएस गढ़ विजेता व सेंट एंथोनी उपविजेता रहा। खो खो प्रतियोगिता अंडर-19 बालिका वर्ग में
एलएमटी इंटर कॉलेज विजेता व श्रीमती ब्रह्मा देवी स्कूल उपविजेता रहा।
निर्देशक आयुष सिंगल , विशाल मित्तल ,अनुभव नरवाल, मनप्रीत खैरा, प्रधानाचार्य निधि मलिक ने बच्चों को पुरस्कार , ट्रॉफी व प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रतियोगिता के निर्णायक मोनी ,निकिता, जतिन, शिवम, नवीन,अंकुर,अमित सिंह, अवनीश , महेंद्र सिंह रहे। इस प्रतियोगिता में अमित कुमार, लवलेश सिरोही,रेशम,गीता त्यागी, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु वैद्य के द्वारा किया गया।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR