हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बाबा माहेन राम मन्दिर पिलखुवा से पीतल का कलश व घण्टा चोरी करने वाले बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड हापुड ने सजा सुनायी है। दिनांक 19.03.2025 की रात्री में पिलखुवा स्थित बाबा मोहनराम मन्दिर से बाल अपचारी द्वारा पीतल का कलश व घण्टा चोरी कर लिया गया था। बाल अपचारी को दिनांक 27.03. 2025 को रक अन्य मन्दिर में चोरी करते हुए पकडा गया था। बाल अपचारी से चुराया गया कलश व घण्टा बरामद हुआ था।
विवेचना के पश्चात पुलिस द्वारा आरोप पत्र किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत किया गया। सुनवायी के पश्चात उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर किशोर न्याय बोर्ड के पीठासीन, अधिकारी श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह, सदस्य डॉ० स्वाति गर्ग व सदस्य की रजन त्यागी द्वारा बाल अपचारी को 03 माह की सुधारात्मक अवधि से दण्डित कर राजकीय विशेष गृह, इटावा भेजा गया।
Home Pilkhuwa News | पिलखुवा न्यूज़ मंदिर में चोरी करने वाला बाल अपचारी तीन माह की सुधारात्मक अवधि...