नौचंदी एक्सप्रेस में पत्रकार के जूते चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हैंडलूम नगरी पिलखुव के वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भ लेखन मनोज अग्रवाल के नौचंदी एक्सप्रेस में बुधवार को जूते चोरी चले गए और चोर अपनी दो पट्टी की पुरानी चप्पल छोड़ गए।
पत्रकार मनोज अग्रवाल ने फेसबुक बाल पर अपने दर्द को बंया किया है और लिखा है कि वह लखनऊ से नौचंदी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में बुधवार की सुबह यात्रा कर रहा था कि कोई जरुरतमंद उनके शूज ले उड़ा और बदले में हवाई चप्पल ले उड़े।
इसके बाद भी पत्रकार ने जरुरतमंद को धन्यवाद दिया कि वह हवाई चप्पल छोड़ गया। कम से कम में सुबह 5 बजे ठंड में नंगे पैर यात्रा करने से बच गया।