
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): चयनित आउटसोर्सिंग कर्मी को भवानी बालिका विद्यालय हायर सेकेंडरी स्कूल हापुड़ में ज्वाइनिंग के बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ द्वारा सोमवार व मंगलवार को हापुड़ के डीआईओएस कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि चयनित आउटसोर्सिंग कर्मियों को भवानी बालिका विद्यालय हायर सेकेंडरी स्कूल हापुड़ में कार्यभार ग्रहण नहीं कराया जा रहा। ऐसे में चयनित आउटसोर्सिंग कर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर आत्मदाह करेंगी। बुधवार को जॉइनिंग मिलने के बाद धरना समाप्त हुआ।

























