हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के धौलाना के कंदोला स्थित राजकीय आईटीआई कॉलेज में 24 अगस्त को जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा रोजगार मेले का आयोजन कराया जाएगा जिसमें कई कंपनियां प्रतिभाग करेंगी.
जिला सेवायोजन अधिकारी अनिल गौतम ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय में राजकीय आईटीआई कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में 24 अगस्त को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जहां लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा. इसके लिए साक्षात्कार किया जाएगा. रोजगार मेले में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
ये भी पढ़ेः-एक और अवैध कालोनी का नक्शा हाथ लगा
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
