Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़जेएमएस वर्ल्ड स्कूल ने ऊर्जा इंटर स्कूल प्रतियोगिता का किया आयोजन

जेएमएस वर्ल्ड स्कूल ने ऊर्जा इंटर स्कूल प्रतियोगिता का किया आयोजन










जेएमएस वर्ल्ड स्कूल ने ऊर्जा इंटर स्कूल प्रतियोगिता का किया आयोजन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जेएमएस वर्ल्ड स्कूल ऊर्जा इंटर स्कूल प्रतियोगिता के तत्वाधान में जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में फुटबॉल व एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें हापुड़ ज़िले से लगभग 400 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीए अर्पित अग्रवाल ने रिंबन काट कर किया। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर निधि मलिक ने प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। फुटबॉल के अंदर बालक वर्ग में जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने डीएम पब्लिक स्कूल के बच्चों को 4-1 से हराकर फाइनल मैच जीता और गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग में डीएम पब्लिक स्कूल ने जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के बच्चों को तीन 3-1 से हराकर फाइनल मैच में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसके साथ-साथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने स्कूल , अभिभावक, कोच का नाम रोशन किया। जिसमें 100 मी अंडर 14 बालक वर्ग में अंश चौधरी प्रथम, आर्यन बना द्वितीय, सतनाम तृतीय स्थान पर रहे । इसी प्रकार सभी इवेंट में सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में निर्णायक तनवीर,गुरु वचन,अंकित ,अंकुर, गीता, पुष्पेंद्र, गजेंद्र ,विकास,तथा लवलेश सिरोही आदि मोजूद रहे तथा कार्यक्रम को संचालित करने में सहयोग प्रदान किया।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!