जेएमएस स्पोर्ट्स एकेडमी के छात्र देव व दिव्योत ने हापुड़ जिले का नाम रोशन किया

0
164









जेएमएस स्पोर्ट्स एकेडमी के छात्र देव व दिव्योत ने हापुड़ जिले का नाम रोशन किया

हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): गोरखपुर में दिनांक 23 से 26 जनवरी 2025 तक आयोजित सीनियर राज्य स्तर पुरुष की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में मेरठ मंडल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसमें जेएमएस स्पोर्ट्स एकेडमी हापुड़ के देव ने अपने हापुड़ जिले का नाम रोशन किया। इसके साथ-साथ ही दिनांक 28 जनवरी से 30 जनवरी 2025 तक गौतमबुद्ध नगर में आयोजित राज्य स्तर की सब जूनियर बालक बास्केटबॉल प्रतियोगिता में मेरठ मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें जिसमें जेएमएस स्पोर्ट्स अकादमी हापुड़ के दि्वजोत ने अपने जिले हापुड़ का नाम रोशन किया। इनके बास्केटबॉल कोच दीपांशु गर्ग ने बताया कि राज्य स्तर की सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में मेरठ मंडल ने मिर्जापुर ,मुरादाबाद, कानपुर मंडल को हराया तथा सब जूनियर बालक बास्केटबॉल में गोरखपुर, अलीगढ़, आजमगढ़, बस्ती व आगरा मंडल को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. निधि मलिक ने बताया कि जेएमएस वर्ल्ड स्कूल खेलों के क्षेत्र में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है जिसमें क्रिकेट ,फुटबॉल ,बास्केटबॉल , खो-खो वॉलीबॉल, शूटिंग ,कबड्डी आदि खेलों के प्रश‌क्षिको के माध्यम से खिलाड़ी को तैयार किया जा रहा है जिससे वह अपने माता-पिता में देश का नाम रोशन कर सके। स्कूल के प्रबंधक डॉ आयुष सिंघल ने बच्चों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here