हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मिशन शक्ति अभियान के तहत कक्षा आठवीं की छात्रा जिया को हापुड़ कोतवाली का एक दिन का प्रभारी बनाया गया। इस दौरान छात्रा ने लोगों की समस्याएं भी सुनी। जनसुनवाई करते हुए घरेलू विवाद के मामले में जांच के आदेश दिए। वहीं झगड़े के मामले में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस दौरान छात्रा ने माल खाने का निरीक्षण कर अभिलेखों के बारे में जानकारी ली। छात्रा ने पुलिस की कार्यवाही को बड़े ही बारीकी से समझा।
गुरुवार को डायट परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा जिया को मिशन शक्ति अभियान के तहत कोतवाली हापुड़ नगर का एक दिन का प्रभारी बनाया गया। जिया वैसे तो मोदीनगर के रहने वाली है जो फिलहाल डायट परिसर स्थित विद्यालय में पढ़ रही हैं। वह मेधावी छात्रों में से एक हैं। इस दौरान उन्होंने शिकायत सुनी और जांच के आदेश दिए।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457