ज्वेलरी की दुकान से लाखों के आभूषण चोरी, सीसीटीवी में कैद घटना
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव हावल में एक ज्वेलरी की दुकान से आभूषण खरीदने आए चार महिला-पुरुष सामान के साथ-साथ करीब डेढ़ लाख रुपए के सोने के टॉप्स और बाली का पैकेट लेकर रफू-चक्कर हो गए। मामले से जुड़ी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव निडोरी निवासी राहत अली ने बताया कि गांव हावल में उसकी ज्वेलरी की दुकान है। मामला 29 अक्टूबर का है जब चार अजनबी महिला व पुरुष उसकी दुकान पर आभूषण खरीदने के लिए आए। सामान खरीदने के साथ-साथ वह वहां से सोने के टॉप्स और बाली का पैकेट भी अपने साथ ले गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जब कुछ दिन बाद आभूषण की जरूरत पड़ी तो मामले की सच्चाई सामने आई। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं है। मामले की जानकारी कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर