बंद मकान से गहने व नकदी चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव सरूरपुर में चोरों ने एक बंद मकान से सोने-चांदी के गहने, नकदी और साइकिल चुरा ली। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव सरूरपुर के रहने वाले कासिम ने बताया कि वह हरियाणा में कार्यरत है। उसकी पत्नी और बच्चे घर पर रहते हैं। मामला मंगलवार का है जब पत्नी बच्चों के साथ मायके चली गई थी। चोरों ने बुधवार की रात घर का ताला तोड़कर 40 हजार रुपए की नकदी, सोने की अंगूठी, बाली, ताबीज, चांदी की पाजेब और साइकिल चुरा ली। पड़ोसी मुत्तलिव ने ताला टूटा देखा और कासिम को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

