हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र में चोरों ने मंदिर समेत चार घरों में धावा बोला और नकदी आभूषण चोरी कर ले गए. मामला गांव बीघेपुर का है जहां रविवार की देर रात जाहरवीर मंदिर में पुजारी की पोटली में रखे हजारों रुपए पर हाथ साफ कर दिया. साथ ही गांव के बाहरी क्षेत्र में बने चार मकानों में धावा बोलते हुए सोने के आभूषण, नकदी चोरी कर ले गए. चोरों ने इस दौरान सतवीर के घर में घुसकर पत्नी उषा के कुंडल, संजू के मकान में घुसकर मोबाइल, उसकी पत्नी के कुंडल व एक अन्य मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. 112 पर कॉल कर मामले से अवगत कराया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
अब एक फोन पर कराएं घर बैठे फर्नीचर का काम : 9582002050