करोड़ों की लागत से लगी ज़ेट्टी बेरीकेडिंग रेत में समाई, जिम्मेदार कौन?
हापुड़, सीमन/प्रज्वल शर्मा (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगर गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में जगह-जगह करोड़ों की लागत से लगाई गई ज़ेट्टी बेरीकेडिंग रेत में समा गई है लेकिन अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं जिसकी वजह से ज़ेट्टी बेरीकेडिंग लगातार टूट रही है। अचंभे की बात तो यह है कि अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है। ऐसे में जनता के रुपयों की बर्बादी हो रही है। सवाल यह खड़ा होता है कि इसका जिम्मेदार कौन है?, श्रद्धालुओं को ज़ेट्टी बेरीकेडिंग पर चढ़कर गंगा स्नान के लिए जाना पड़ रहा है।
तीर्थ नगरी ब्रजघाट में फिलहाल गंगा जलस्तर में कमी आने की वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जेट्टी बेरीकेडिंग लगाई गई थी लेकिन जलस्तर में कमी आने के कारण यह जगह-जगह से रेत में धंस गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि करोड़ों रुपए खर्च कर जेट्टी बैरिकेडिंग लगाई गई थी लेकिन रेत में धंसने के कारण यह लगातार टूट रही है। ऐसे में इसका जिम्मेदार कौन है?
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
