हापुड़: शिवपुरी निवासी जतिन सेठी समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

0
2535









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में कोरोना कर्फ्यू का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया हुआ है। इसी कड़ी में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने गुरुवार को शिवपुरी हापुड़ के निवासी जतिन सेठी समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बता दें कि कोठी गेट स्थित दुकान के संचालक जतिन सेठी व अन्य चार के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी की अनुसार लापरवाह लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई को गति दी है।

आरोप है कि जतिन सेठी ने कोरोना कर्फ्यू में चोरी छिपे दुकान खोली जिसके बाद पुलिस ने धारा- 144 व लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में धारा- 188, 269 तथा 270 व महामारी अधिनियम की धारा 3 (1) के तहत कार्रवाई की है।

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों में शामिल हैं यह नाम:

शिवपुरी हापुड़ के निवासी जतिन सेठी, मोहल्ला रफीकनगर निवासी इकराम, मेरठ गेट निवासी पप्पी, मौहल्ला गोपीपुरा निवासी पुनीत तथा मौहल्ला इंद्रगढ़ी निवासी रीनेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

बता दें इससे पहले कोठीगेट पर स्थित खरबंदा गारमेंट्स के संचालक के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर चुकी है।

वीडियो में देखें किस तरह खरबंदा गारमेंट्स के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी:

कोविड में होने वाले ब्लड टेस्ट या कोई भी ब्लड टेस्ट घर बैठे कराएं. Healthians labs: 8755333320


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here