हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में गुरुवार को नौ और कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। जिनका विवरण इस प्रकार है। कृष्णानगर हापुड़ से एक,सिद्धार्थ नगर हापुड़ से एक, शिवपुरी हापुड़ से दो, कसेरठ बाजार हापुड़ से एक, चंद्रलोक कालोनी हापुड़ से एक,छिपीवाड़ा पिलखुवा से दो, परतापुर धौलाना से एक कुल नौ कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।

