हापुड पुलिस लाइन में जन्माष्टमी पर्व मनाया गया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस लाइन में सोमवार की रात को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस लाइन हापुड़ में पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व हापुड विधायक विजयपाल आढ़ती ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया तथा पूजा-अर्चना की।समारोह में श्रीकृष्ण की लीलाओं से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों ने प्रस्तुत किए।विधायक विजयपाल आढती ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं मानव को मित्रता,पर्यावरण संरक्षण व महिलाओ के सम्मान की प्रेरणा देती है।प्रत्येक व्यक्ति को श्रीकृष्ण के संदेश का अनुसरण करना चाहिए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर एवं पुलिस परिवार जन तथा ललित अग्रवाल आदि भी उपस्थित थे।
सब्सिडी के साथ लगवाएं सोलर पैनल: 9897985509, 9068802851
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586