हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : अब रेलवे स्टेशन पर ही आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर जन सुविधा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर अधिकारी जगह को चिन्हित करने में जुट गए हैं जहां जन सुविधा केंद्र खोला जाएगा। जन सुविधा केंद्र पर लोगों को पैन कार्ड, बिजली के बिल और अन्य दस्तावेज बनवाने की सुविधा मिलेगी। स्टेशन पर उचित जगह चिन्हित की जा रही है। जन सुविधा केंद्र से लोग रेल, बस और हवाई जहाज की टिकट भी बुक करा सकेंगे। केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया को गति देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया जा रहा है।
जीपीएस ट्रैकर ने चोरी होने से बचाई कार
























