हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा के निर्देशानुसार इरफान इरशाद राष्ट्रीय महासचिव की सहमति पर आज हापुड़ के डॉ. जावेद अली को (मेरठ मंडल महासचिव), पूर्व प्रधान सोकीन खान को (हापुड़ जिला प्रभारी), साहिल सैफी को (युवा जिलाअध्यक्ष हापुड़), मुन्ना चौधरी को (हापुड़ जिला उपाध्यक्ष), अमीत प्रजापति को (युवा उपाध्यक्ष हापुड़), प्रदीप कुमार को (युवा कोषाध्यक्ष हापुड़) बनाया गया। इस दौरान सचिन सैनी (जिला अध्यक्ष हापुड़), अरविंद कुमार प्रजापति (जिला अध्यक्ष गाजियाबाद) एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहे.

