हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com) : हापुड़ के अतरपुरा चौराहे पर सोमवार की दोपहर यातायात पुलिस ने एक ऐसे भारी वाहन का प्रवेश किया, जो नौ एंट्री के वक्त शहर में घुस आया।
बता दें कि यह भारी वाहन गढ़ की ओर से आ रहा था और ततारपुर पुलिस चौकी, भीमनगर पुलिस चौकी तथा पक्काबाग चौपला से होते हुए अतरपुरा चौपला तक आ पहुंचा। नगर में नौ एंट्री के वक्त भारी वाहन के प्रवेश से ट्रैफिक जान की स्थिति बन जाती है।
Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 20% तक छूट, 8791513811
