Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़भगवान शिव का जलाभिषेक आठ मार्च की रात 9.58 से होगा आरम्भ

भगवान शिव का जलाभिषेक आठ मार्च की रात 9.58 से होगा आरम्भ








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): देवाधिदेव भगवान भोलेनाथ व देवी पार्वती के शुभ विवाह का पावन पर्व महाशिवरात्रि व्रत व उत्सव शिव प्रदोष व शिवयोग के शुभ संयोग में आठ मार्च शुक्रवार को मनाया जाएगा। भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा विद्वानों की बैठक में विचार विमर्श के बाद निर्णय में महासभा संरक्षक ज्योतिषाचार्य डॉ0 वासुदेव शर्मा ने बताया कि भगवान शिव का जलाभिषेक 8 मार्च की रात्रि 9 बजकर 58 मिनट से आरम्भ होगा। शुभ व अमृत की चौघड़िया में अभिषेक व पूजन समस्त भक्तों के लिए अत्यंत शुभ फल देने व कल्याण करने वाला होगा। साथ ही प्रदोष व्रत रखने वाले सायंकाल में भी पूजन करें, महासभा अध्यक्ष ज्योतिषी पंडित के0 सी0 पाण्डेय काशी वाले ने निर्णयसिंधु व धर्मसिंधु से स्कन्द पुराण, शिव पुराण, लिंगपुराण, नारदसंहिता आदि धर्मग्रंथों का उदाहरण देते हुए बताया कि फाल्गुन कृष्ण पक्ष में जिस दिन आधीरात के पहले व आधीरात के बाद चतुर्दशी तिथि प्राप्त हो व्रत करने वाले शिवरात्रि का व्रत करके पुण्य फल प्राप्त करें।
वहीं श्रेष्ठ शास्त्रोंचित समस्त शुभ फल प्रदान करने वाला शिवरात्रि है जो आठ मार्च की मध्यरात्रि में व्याप्त है। भगवान भोलेनाथ का अभिषेक गंगाजल से, गाय के दूध से, गन्ने के रस से करना उत्तम रहेगा। मनोकामना पूर्ति के लिए पूजन में बेलपत्र, भाँग, धतूरा व फूल, आंक, शमी पुष्प व पत्र, कनेर कलावा व फल, मिष्ठान आदि अवश्य चढ़ाये। साथ में अक्षत, तिल के साथ नीले, सफ़ेद व पीले पुष्प दूर्वा भगवान भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय है। शिव मंत्र का जप भी अवश्य करें। परामर्श बोर्ड विद्वान पंडित संतोष तिवारी ने कहा कि जिस भी जातक की कुंडली में कालसर्प दोष या राहु की नकारात्मक स्थति है। उन्हें शिवरात्रि को चांदी अथवा ताँबे के नाग-नागिन का जोड़ा भी चढ़ाना चाहिए तथा रुद्राभिषेक भी कराना चाहिए। चन्द्र ग्रह दोष निवारण के लिए भी महाशिवरात्रि का दिन श्रेष्ठ है। शिवरात्रि पूजन में भद्रा विचार नहीं लिया जाता बैठक में उपाध्यक्ष ब्रजेश कौशिक, पंडित आदित्य भारद्वाज, महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय, लेखानिरीक्षक पंडित देवी प्रसाद तिवारी, कोषाध्यक्ष पंडित मित्र प्रसाद काफ्ले, प्रवक्ता डॉ0 करुण शर्मा, पंडित अजय शर्मा, मंत्री गौरव कौशिक, पंडित प्रेम नारायण भारद्वाज, मीडिया प्रभारी पंडित सर्वेश तिवारी एस्ट्रो धर्मेंद्र बंसल, पंडित अजय पाण्डेय, संगठन मंत्री पंडित अमर प्रकाश पाण्डेय, पंडित ओमप्रकाश पोखरियाल, पंडित रज्जन लाल अवस्थी, पंडित शैलेन्द्र शास्त्री, पंडित जगदम्बा शर्मा, पंडित अजय तिवारी, पंडित माधव शर्मा, पंडित नीरज मिश्रा, पंडित शैलेन्द्र अवस्थी, पंडित आशुतोष द्विवेदी आदि महासभा विद्वान शामिल रहें।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!