हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जैन मिलन हापुड द्वारा आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर मासिक मिलन का आयोजन हुआ। समारोह का शुभारंभ जैन धर्म के संरक्षक सुधीर जैन ने भगवान महावीर स्वामी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उपस्थित जैन भक्तों ने विश्व शान्ति तथा प्राणी मात्र की सुरक्षा की भावना से आधा घंटे सामूहिक णमोकार महामंत्र का जाप किया। जैन भजन गाये गये तथा धार्मिक चर्चा हुई। जैन मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन ने बताया कि आज जैन मिलन के क्षेत्रीय अधिकारियों के निर्देश पर सम्पूर्ण देश मे एक ही दिन एक ही समय पर सामूहिक णमोकार महामंत्र जाप का आयोजन हुआ है। जैन मिलन के उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, आर के जैन एडवोकेट, प्रमोद जैन, बीनू जैन एडवोकेट, रेणुका जैन, मंजू जैन आदि उपस्थित थे।